Uttarakhand Earthquake : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में आज दोपहर फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का झटका होते ही लोग दहशत में आकर घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। एक सप्ताह के भीतर लगातार तीन दिन भूकंप के झटके महसूस होने से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।
आज का भूकंप
जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 3:28 बजे उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई। इसका केंद्र तहसील भटवाड़ी के ग्राम साल्ड उपरिकोट निसमोर के मध्य वन क्षेत्र में था, जो धरती की सतह से लगभग पांच किलोमीटर नीचे स्थित था।
राज्य में इस महीने अब तक पांच बार आया भूकंप
उत्तरकाशी में शुक्रवार 24 जनवरी को तीन बार भूकंप के झटके महसूस हुए थे। इस महीने की बात करें तो राज्य के बागेश्वर जिले में भी भूकंप आ चुका है। पिछले महीने भी राज्य में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, उत्तरकाशी में 24 जनवरी को सुबह 7:41 पर एक भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 2.7 रिक्टर स्केल पर थी। इसके बाद 8:19 पर फिर से झटका महसूस हुआ और इस बार तीव्रता 3.5 रिक्टर स्केल थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक पौने ग्यारह बजे भी झटके महसूस किए गए, जिससे भय का माहौल बन गया।
पिछले महीने भी आए थे कई भूकंप
दिसंबर महीने में भी राज्य में कई भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि दिसंबर में देशभर में कुल 44 भूकंप आए। इनमें सबसे ज्यादा भूकंप मणिपुर में छह बार आए, जबकि उत्तराखंड और असम में पांच-पांच बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप आने का कारण
भूकंप पृथ्वी के अंदर की प्लेटों के टकराने से आता है। पृथ्वी की सतह पर सात प्रमुख प्लेट्स होती हैं, जो लगातार गति करती रहती हैं। जब ये प्लेट्स एक दूसरे से टकराती हैं, तो उस स्थान को ‘फॉल्ट लाइन’ कहा जाता है। बार-बार प्लेट्स के टकराने से इनके कोने मुड़ने लगते हैं। जब दबाव अधिक बढ़ जाता है, तो प्लेट्स टूटने लगती हैं, जिससे निचली ऊर्जा बाहर निकलने के लिए एक रास्ता खोजती है और भूकंप का कारण बनती है।
ये भी देखें : Maha Kumbh को लेकर Mallikarjun Kharge के बयान पर भड़के Dhirendra Krishna Shastri