Uttarakhand News: राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। चमोली जनपद में बारिश के चलते भूस्खलन और मलबा आने की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे सड़क और विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है।
बिजली सप्लाई ठप
बदरीनाथ हाईवे पर उमट्टा में पहाड़ी से मलबा आने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है। हालांकि नंदप्रयाग के पर्थाडीप में मलबा हटाकर हाईवे को एक घंटे की मशक्कत के बाद खोल दिया गया है, लेकिन उमट्टा क्षेत्र में अभी भी मलबा हटाने का कार्य जारी है।
वहीं, ज्योतिर्मठ क्षेत्र में 66 केवी की विद्युत लाइन में फॉल्ट आने के कारण रात से ही क्षेत्र की बिजली सप्लाई ठप है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा फॉल्ट को खोजने और ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।
केदारनाथ यात्रा पर अस्थायी रोक
भारी बारिश को देखते हुए केदारनाथ यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है। यात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोक दिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
विद्यालयों में अवकाश घोषित
मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश और भूस्खलन की चेतावनी के मद्देनजर मुख्य शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर चमोली जनपद के सभी सरकारी और अर्द्धसरकारी विद्यालयों में आज अवकाश घोषित कर दिया गया है।
प्रदेश में 50 सड़कें बंद
भारी बारिश के कारण पूरे उत्तराखंड में दो राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 50 सड़कें बंद हो गई हैं। इससे न केवल स्थानीय लोगों को, बल्कि चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, देहरादून जिले में विकासनगर-कालसी-बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग लखवाड़ बैंड के पास मलबा आने से बंद हो गया है। जिले की तीन ग्रामीण सड़कों पर भी यातायात ठप है।
उत्तरकाशी जिले में ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग औजरी में बंद है, जबकि एक राज्य मार्ग और 11 ग्रामीण मार्ग भी अवरुद्ध हैं। रुद्रप्रयाग में तीन, नैनीताल में काठगोदाम-हैड़ाखान राज्य मार्ग, चमोली में 13, पिथौरागढ़ में सात, बागेश्वर में चार, पौड़ी में तीन और टिहरी जिले में दो ग्रामीण मार्ग बंद हैं।
प्रशासन की लोगों से अपील
प्रशासन की ओर से यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम विभाग के अलर्ट को गंभीरता से लें और अनावश्यक यात्रा से बचें। सभी संबंधित विभागों को सतर्क कर दिया गया है और सड़कें खोलने तथा विद्युत आपूर्ति बहाल करने का काम युद्धस्तर पर जारी है।
ये भी पढ़ें: Moradabad News: स्कूल बस को आरटीओ ने किया जब्त, 30 बच्चों की परीक्षा छूटी, अभिभावकों में रोष
ये भी देखें: दिल्ली में पुराने वाहनों को फ्यूल न देने वाला फैसला हुआ वापस, सरकार से खुश हुए दिल्लीवाले