राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Uttarakhand Road Accident : अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा, बस खाई में गिरी, 15 लोगों की मौत, राहत कार्य जारी

by | Nov 4, 2024 | उत्तराखंड, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Uttarakhand Road Accident : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बस खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर राहत कार्यों में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, दुर्घटना का शिकार हुई बस नैनी डांडा से रामनगर जा रही थी। यात्रा के दौरान सारड बैंड के पास यह बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई और गीत जागीर नदी के किनारे जा पहुंची। इस हादसे में बस में सवार 15 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

यह बस यूजर्स कम्पनी की थी और इसमें लगभग 35 से ज्यादा यात्री सवार थे। बस 42 सीटर थी, और दुर्घटना के बाद कुछ यात्री स्वयं बस से बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि कुछ यात्री छिटक कर नीचे गिर गए। इन घायलों ने ही हादसे की जानकारी अन्य लोगों तक पहुंचाई। घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है।

अल्मोड़ा के आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि अब तक 15 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन यह संख्या बढ़ सकती है। मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू कार्य में लगी हुई हैं। हादसे के वास्तविक आंकड़े रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ही सामने आ पाएंगे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और तुरंत सचिव आपदा प्रबंधन, कुमाऊं मंडल के आयुक्त और अल्मोड़ा के जिलाधिकारी से बात की। उन्होंने राहत और बचाव कार्य को तेज गति से करने के निर्देश दिए हैं। गंभीर रूप से घायल यात्रियों की स्थिति को देखते हुए सीएम धामी ने आवश्यक होने पर उन्हें एयरलिफ्ट करने के निर्देश भी दिए हैं।

डीएम देहरादून को विशेष निर्देश देकर रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी के लिए भेजा गया है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में सहयोग दे रही है।

यह हादसा उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की आवश्यकता को दर्शाता है। स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार की ओर से इस दुर्घटना के पीड़ितों और उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गई हैं।

ये भी पढ़ें : Lucknow : पॉलिटिकल वॉर का अखाड़ा बना लखनऊ, बीजेपी के बटेंगे तो कटेंगे का सपा ने जुडेंगे तो जीतेंगे से दिया जवाब

ये भी देखें : बांसफोड़ समाज के लोगों के साथ Ravi Kishan ने मनाई Diwali

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर