Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में बादल फटने और बाढ़ के कारण हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया। इस आपदा से कई इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, जहां सड़कों और पुलों को गंभीर क्षति पहुंची है, जिससे राहत दलों को घटनास्थल तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है।
हवाई निरीक्षण के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि, “इस आपदा में ITBP, SDRF, NDRF के साथ-साथ सेना और स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। कल तक 130 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है और तलाशी अभियान लगातार जारी है।”
मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि देहरादून में स्थित राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र चौबीसों घंटे सक्रिय है और जरूरतमंदों को हर संभव मदद दी जा रही है। उन्होंने कहा, “हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि सभी प्रभावित लोगों को सुरक्षित निकाला जाए। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने स्वयं राहत अभियान की जानकारी ली और केंद्र सरकार की ओर से हर प्रकार की मदद का आश्वासन दिया।”
प्रधानमंत्री मोदी ने ली आपदा की जानकारी
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत कर उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में आई आपदा और राहत-बचाव कार्यों की ताज़ा स्थिति के बारे में जानकारी ली।
सीएम धामी ने उन्हें अवगत कराया कि राज्य सरकार पूरी निष्ठा से राहत कार्यों में जुटी है। हालांकि लगातार मूसलधार बारिश के चलते कुछ इलाकों में काम में बाधाएं आ रही हैं, लेकिन सभी एजेंसियां मिलकर समन्वय के साथ कार्य कर रही हैं ताकि प्रभावित लोगों को शीघ्र सहायता मिल सके।
प्रधानमंत्री ने केंद्र की ओर से हर संभव समर्थन देने का आश्वासन दिया और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
ये भी पढ़ें : UP News: हापुड़ पुलिस में हड़कंप एक मामले में लापरवाही पर एसपी का एक्शन, इंस्पेक्टर और दरोगा को दिखाया लाइन का रास्ता
ये भी देखें : Amit Shah On Gaurav Gogoi: “पाकिस्तान तो कई बार जाते हो, कभी सीमा…”, गौरव गोगोई पर बोले अमित शाह