Delhi Fire News: राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 13 स्थित एक अपार्टमेंट में शुक्रवार को भीषण आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया। एमआरवी स्कूल के पास सबद सोसाइटी की एक बिल्डिंग में सातवीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें दो मासूम बच्चे और उनके पिता शामिल हैं। इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया।
आग लगते ही मची अफरा-तफरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे के समय फ्लैट में मौजूद दो बच्चे, एक लड़का और एक लड़की (दोनों की उम्र लगभग 10 वर्ष) आग की लपटों से खुद को बचाने के लिए घबराकर बालकनी से नीचे कूद गए। उन्हें तुरंत आकाश अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पिता ने भी लगाई छलांग
बच्चों के पिता यश यादव (उम्र 35 वर्ष), जो पेशे से फ्लेक्स बोर्ड व्यवसाय से जुड़े हुए थे, ने भी आग की विकरालता देख बालकनी से छलांग लगा दी। उन्हें गंभीर हालत में आईजीआई अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मां और बड़ा बेटा सुरक्षित
इस दुखद घटना में यश यादव की पत्नी और उनका बड़ा बेटा किसी तरह आग से बच निकले। दोनों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए (Delhi) आईजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि समय रहते उन्हें बाहर निकाल लिया गया था।
मौके पर पहुंचीं दमकल की कई गाड़ियां
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक जानमाल का बड़ा नुकसान हो चुका था। बिल्डिंग के सभी निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
बिजली-गैस कनेक्शन बंद, जांच शुरू
सावधानी के तौर पर सोसाइटी की बिजली और पीएनजी (गैस) सप्लाई को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। (Delhi) डीडीए और एमसीडी को इमारत की संरचनात्मक स्थिरता का आकलन करने के लिए सूचित कर दिया गया है।
इस त्रासदी से पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया है। प्रशासन की ओर से आईजीआई और आकाश अस्पताल में राहत और सहायता टीमों को तैनात कर दिया गया है, ताकि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद मिल सके।


