दीपावली के शुभ अवसर पर केंद्र के पश्चात राज्य सरकार भी अब अपने कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस दे सकती है। इसको लेकर सरकार के स्तर पर तैयारियां की जा रही है। वही महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा भी सरकार कर सकती है।
सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार महंगाई भत्ता बढ़ाने एवं बोनस देने की घोषणा दशहरा के बाद की जा सकती है। बता दें कि इससे संबंधित फाइल मंजूरी के लिए जल्दी मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा। वही मंजूरी मिलने के पश्चात दीपावली के पहले ही अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस दे सकते है। लगभग 14 लाख कर्मचारियों को इससे लाभ पहुंचेगा। साथ ही सूत्रों का ये भी कहना है कि बोनस के अलावा सभी शिक्षकों एवं राज्यकर्मियों को भी महंगाई भत्ता भड़कर मिलेगा, ऐसी घोषणा की जा सकती है। जल्द ही इस संबंध आदेश जारी होंगे।
ये भी पढ़े :-Azam Khan Case: आजम को सताया एनकाउंटर का डर, राज्य में एक बार फिर राजनीति गरमाई !
सरकारी खजाने पर 300 करोड़ रुपये पड़ेगा व्ययभार
केंद्र सरकार ने हाल ही में अपने कर्मचारियों को बोनस देने के साथ ही महंगाई भत्ता बढ़कर देने की घोषणा की गई है। राज्य सरकार भी इसी आधार पर बोनस दे सकती है। विभागीय सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अगर महंगाई भत्ता और महंगाई राहत भत्ता में चार फीसदी तक सरकार बढ़ा कर देती है। तब सरकार के खजाने पर हर महीने लगभग 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का व्ययभार बढ़ जाएगा।
सूत्रों का कहना है कि केन्द्र द्वारा नियमानुसार तय दर के आधार पर ही राज्य में भी अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस दिया जाता है। बता दें कि इस नियम के अनुसार हर एक कर्मचारी को ज्यादा से ज्यादा 7000 रुपये तक का बोनस मिल सकता है।