खबर

Assembly Elections: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में जारी की प्रत्याशियों के लिस्ट, जानिए कहा से किसको मिला टिकट

by | Oct 15, 2023 | देश, बड़ी खबर, राजनीति

छत्तीसगढ़ ने रविवार को नवरात्र के पहले दिन राज्य विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। आपको बता दें कि पार्टी ने 30 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान हुआ है। कांग्रेस पार्टी ने सीएम भूपेश बघेल को पाटन से और डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव को अंबिकापुर से टिकट दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने खरसिया से उमेश पटेल, सक्ती से डॉ. चंदन दास महंत, कोरबा से जय सिंह अग्रवाल और सीतापुर से अमरजीत भगत को प्रत्याशी बनाया है। वही डोंडी लोहरा से अनिला भेंडिया, अरंग से कांग्रेस ने शिवकुमार दहरिया, डोंगागढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू, साजा से रविंद्र चौबे, नवागढ़ से गुरु रुद्र कुमार, पंडरिया से नीलकांत चंद्रवंशी, खैरागढ़ से यशोदा वर्मा और कर्वधा से मोहम्मद अकबर को टिकट दिया गया है।

महेंद्र कर्मा के बेटे को मिला टिकट

इसके साथ ही पार्टी ने चित्रकोट से सांसद दीपक बैज को टिकट दिया है। कांग्रेस ने डोंगार गांव से दलेश्वर साहू, राजनंदगांव से गिरिश देवांगन, नारायणपुर से चंदन कश्यप, खुज्जी से भोला राम साहू, अंतागढ़ से रुप सिंह पोटई, केशकाल से संतराम नेताम, भानुप्रतापपुर से सवित्री मंडावी, कांकेर से शंकर ध्रुव, कोंडागांव से मोहन लाल मरकाम और मोहला मानपुर से इंद्रशाह मंडावी को उम्मीदवार बनाया गया है। साथ ही बीजापुर से विक्रम मंडावी, बस्तर से लखेश्वर बघेल, कोंटा से कवासी लखमा और दंतेवाड़ा से के. छविंद्र महेंद्र कर्मा को टिकट मिला है।

ये भी पढ़े :-नवरात्री के पहले दिन उमड़ी भक्तों की भीड़, मंदिरों में पुलिस बल को किया गया तैनात

प्रत्याशियों की सूची जारी होने के पश्चात सीएम भूपेश बघेल ने भी अपनी प्रतक्रिया दी है। सीएम द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ‘छत्तीसगढ़ महतारी का मिला आशीर्वाद। अब क्षेत्र की जनता भी आशीर्वाद देगी। वही आज नवरात्रि के शुभ अवसर पर विधानसभा चुनाव 2023 के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की गयी है। पाटन विधानसभा से पुनः मौक़ा देने के लिए नेतृत्व का आभार.’ साथ ही सभी प्रत्याशियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर