इजरायल और फिलीस्तीन के बीच में जंग हो रही है। आपको बता दें कि बीते दिन हमास ने रॉकेट हमले किए थे। जिसके बाद से ही शनिवार को हमास के लड़ाके देश इजराइल के दक्षिणी तरफ से घुस हो गए।वही सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो मौजूद है जिनमे आप देख सकते है कि इजराइली शहरों की सड़कों पर हमास के लड़ाके पर कई हिंसक गतिविधियां फैला रहे है।
कई ऐसी वीडियो भी देखने को मिल रही हैं. जिसमें हमास के लड़ाके रस्ते में चलने वाले लोगों पर भी गोलियों की बरसात कर रहे है। रूह कंपाने वाला एक ऐसा ही वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक मोटरसाइकिल पर हमास के लड़ाके एक लड़की को जबरदस्ती बैठा लेते है और लड़ाकों से वह लड़की अपनी जान की भीख मांग रही है। मिली जानकारी से उस लड़की का नाम नोआ है।
दरअसल अपने बॉयफ्रेंड के साथ नोआ एक पार्टी में गई थी। जहा पर हमास के लड़ाकों ने हमला कर दिया था।जिसके बाद फिर लड़की को अपने साथ उठा कर ले गए। लड़की चीखती रही चिल्लाती रही मुझे छोड़ दो, मुझे मत मारो। नोआ के चीखने चिल्लाने और इतना बार गुहार के पश्चात भी लड़ाकों ने उसकी एक भी नहीं सुनी और उसे अपने साथ उठा ले गए। वही हमास के लड़ाकों ने नोआ के बॉयफ्रेंड को बहुत मारा और लड़के से अब तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है। मानो हमास के लड़ाकों ने उन्हें कैद कर लिया हो।
मृत महिला को मार रहे थे थप्पड़, वीडियो हुआ वाइरल
एक मृत इजराइली महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहा है। जिसमे मृत को महिला को एक खुले ट्रक पर नग्न अवस्था में सवार किया गया है साथ ही उसे पूरा शहर में घुमाया रहे है। इस वीडियो में महिला को लोग गाली देते हुए नजर आ रहे हैं, इसके अलावा मृत महिला को लोग थप्पड़ भी मार रहे है।