राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

6 साल के मासूम पर 26 बार चाकू से किया वार, 71 वर्षीय अमेरिकी ने दिया क़त्ल को अंजाम

by | Oct 16, 2023 | क्राइम, बड़ी खबर, विदेश

इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर कई देशों में इसका अलग-अलग असर देखने को मिला रहा है। आपको बता दें कि अमेरिका में भी कुछ लोग इज़रायल को समर्थन दे रहे है। तो वही कुछ लोग उसके विरोध में खड़े नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस बीच अमेरिका से भी कुछ ऐसी वारदात सामने आ रही है। एक हमले में एक मुस्लिम महिला एवं छह वर्षीय बच्चे को को 26 बार चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना में एक अमेरिकी मकान मालिक पर हत्या और हेट क्राइम का आरोप है। पुलिस का मानना है कि ये घटना इजराइल और हमास के बीच छिड़े युद्ध का परिणाम है। क्योकि आरोपी जब घर में घुसा था तब उसने कहा कि तुम मुसलमानों को मरना होगा।

मासूम को चाकू से गोदा

बता दें कि 6 साल के बच्‍चे को 26 बार चाकू से मारा गया। विल काउंटी शेरिफ कार्यालय के एक बयान से पता चला है कि जिस 6वर्षीय बच्चे को 26 बार चाकू से मारा गया था। अस्पताल में उसकी मौत हो गई है, वही उसकी 32 वर्षीय मां के बचने की उम्मीद अब भी बाकी है। मिले बयान के अनुसार , “जांच में यह बात सामने आई है कि इस बेदर्द हमले में दोनों पीड़ितों को मुस्लिम होने और हमास-इजरायलियों से जुड़े मध्य पूर्वी संघर्ष की वजह से आरोपी ने उन पर हमला किया।

ये भी पढ़े :-CM योगी गोरखपुर में करंगे ज्ञान डेयरी का उद्घाटन, एक लाख पशुपालक को मिलेगा दूध बेचने के लिए नया मार्किट

आपको बता दें कि शेरिफ कार्यालय ने पीड़ितों की राष्ट्रीयता गुप्त रखी है। लेकिन बच्चे को काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस (सीएआईआर) के शिकागो कार्यालय ने फिलिस्तीनी-अमेरिकी बता रहे है। वही अधिकारियों ने बताया कि 911 पर मकान मालिक से लड़ते हुए महिला कॉल करने में कामयाब हो गई। शेरिफ कार्यालय ने आरोपी का नाम जोसेफ कज़ुबा और उसकी आयु 71 वर्ष बताया है।

पड़ितों के पूरे शरीर पर घाव के निशान

शेरिफ ऑफिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, “घर के बेडरूम में दो पीड़ित मिले जिनकी धड़ , छाती और ऊपरी अंगों पर चाकू के बहुत घाव थे। शव परीक्षण करते समय सात इंच का एक चाकू बच्चे के पेट से बाहर निकाला गया। पुलिस जब वारदात के स्थान पर पहुंची, तो उन्होंने कज़ुबा को आवास के रास्ते में जमीन पर बैठा हुआ पाया एवं उसके माथे पर चोट लगी हुई थी। जिसके बाद उसको हत्या करने और हत्या के प्रयास करने एवं हेट क्राइम के मामलों का आरोप लगाने से पहले उसका इलाज करने के लिए अस्पताल ले जाया गया था।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर