गुजरात में अवैध गांजे की खेती का बड़ा खुलासा हुआ है। आपको बता दें कि छोटे उदयपुर में गांजा के चार बगानों में अवैध रूप से शुरू खेती की जा रही थी। ये चारो बगान अलग अलग किसानों के थे। एसओजी की टीम को सूचना मिलते ही दबिश देकर पूरे बगान को नष्ट करा दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने 2015 यूनिट से अधिक लगभग 40 लाख रुपये मूल्य के अनाधिकृत हरा गांजा जब्त कर लिया है। पुलिस ने इस दौरान एक किसान को भी गिरफ्तार किया है।
बता दें किऔर तीन किसानों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार कई दिन से छोटा उदेपुर में एसओजी टीम को जिले में गांजा की खेती होने की जानकारी मिल रही थी। ऐसे में मामले का खुलासा करने के लिए एसओजी की टीम मैन्यूअल सर्विलांस लगा दिया था। इस दौरान रविवार को जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने यहां वीका नायक, छगन उर्फ छगला नायक, सरतन नायक, बालसिंग नायक के छोटा उदेपुर जिले के ढाडा गांव स्थित फार्म में पहुंच गई।
ये भी पढ़े :-Jyoti Maurya: ज्योति मौर्या कांड में हुआ बड़ा खुलासा, आलोक के लगाए सभी आरोप निकले गलत?
मुमसेल पालिया में इन सभी किसानों ने गांजा की खेती कर रहे थे। बता दें कि मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने एक किसान को मौके पर हीउ गिरफ्तार कर लिया है।साथ ही संबंधित धाराओं में बाकी तीनों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी खोज शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फसल तैयार होने के पश्चात आरोपी किसान गांजा को बाहर के तस्करों को सप्लाई करते थे।
पुलिस अब यह जांच करने में लगी है कि इन किसानों ने किसकी निगरानी में गांजे की खेती करना शुरू किया है। साथ ही जो तैयार माल होता है उसकी खपत कैसे करते हैं। फिलहाल पुलिस ने 2015 से अधिक यूनिट हरा गांजा आरोपियों के फार्म से जब्त कर पूरी फसल को नष्ट कर दिया है। पुलिस अभी इस मामले की छानबीन कर रही है।