खबर

TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर कैश फॉर क्वेश्चन का लगा आरोप, वकील ने भी छोड़ा साथ

by | Oct 20, 2023 | क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम ही नहीं हो रही है, एक के बाद एक मुश्किलों का उन्हें सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट में आज बीजेपी नेता निशिकांत दुबे के खिलाफ मानहानि के मुकदमे पर सुनवाई थी। वही सुनवाई के दौरान उनके वकील ने महुआ का साथ छोड़ दिया।

महुआ के खिलाफ बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया था। इन आरोपों के जवाब में महुआ ने दुबे के खिलाफ मानहानि का मुक़दमा दर्ज करवाया था। वही आज इस मुकदमे की सुनवाई के दौरान महुआ की तरफ से केस लड़ने वाले वकील ने खुद को इस मामले से अलग कर लिया।

ये भी पढ़े :-Azam Khan की फिर बढ़ी मुश्किलें, पत्नी-बेटे समेत सभी को 7 साल की सज़ा!

इम मामले में महुआ मोइत्रा के वकील ने हितों के टकराव की बात करते हुए इस मामले में आगे कोई भी पैरवी करने से मना कर दिया है। बात ये है कि महुआ मोइत्रा के मित्र एवं सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहद्राई मोइत्रा के निजी मित्र रह चुके हैं। उन्होंने कोर्ट में कहा कि महुआ के वकील गोपाल शंकरनारायण ने देहद्राई को कॉल पर केस को वापस लेने के किये कहा। उस कॉल के दौरान जो भी बात चीच हुई वो सब रिकॉर्डिंग उनके पास मौजूद है। इसके बाद जज का कहना है कि, अगर ऐसा है तो इस मामले की पैरवी शंकरनारायण कैसे कर सकते हैं। जिसके पश्चात इस मामले से गोपाल शंकरनारायण ने खुद को अलग कर लिया।

अनंत देहद्राई ने महुआ पर क्या लगाए आरोप ?

उनके मित्र रहे व्यापारी अनंत देहद्राई ने महुआ मोइत्रा के आचरण पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आपको बता दें कि महुआ पर देहद्राई ने चिट्ठी लिखकर पैसे से लेकर प्रश्न पूछने का आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परन्तु इन दोनों की लड़ाई के बीच एक हेनरी नाम का कुत्ता भी शामिल है। फिलहाल ये कुत्ता महुआ के पास है एवं देहद्राई इसकी कस्टडी लेना चाहते हैं।

जब महुआ पर देहद्राई ने कैश लेकर सवाल पूछने की शिकायत सीबीआई से कर दी तो देहद्राई के पास महुआ के वकील ने कॉल करके उनसे शिकायत वापस लेने का आग्रह किया और उन्होंने ये भीं कहा कि वह कुत्ता को वापस लौटा देंगी। देहद्राई ने इसी कॉल को रिकॉर्ड कर लिया और शुक्रवार को बेंच के सामने कॉल रिकॉर्ड को पेश कर दिया।

ये भी पढ़े :-Kamal Nath on Akhilesh : अखिलेश यादव पर कमल नाथ ने दी प्रतिक्रिया, कहा, “…अखिलेश वखिलेश को”

घेराव की क्या है वजह

इन दिनों टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले से घिरी हुई हैं। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को इस मामले की सबसे पहले जानकारी तब हुई, देहाद्राई ने जब उनको चिट्ठी भेजी कि कैसे आखिर मोइत्रा ने उनसे पैसे लिए हैं। एक व्यापारी दर्शन हीरानंदानी का इसी केस में हलफनामा सामने आया, उन्होंने जिसमें यह स्वीकार किया है कि महुआ को उन्होंने सवाल पूछने के लिए पैसे दिए हैं। उनका दवा है कि इसके अलावा महुआ के सरकारी बंगले को रेनोवेट कराने से लेकर कई ब्रांडेड सामान भी गिफ्ट दिए है। उन्होंने इसके बदले उनको अपनी संसदीय लॉगिन आईडी दी हुई थी, जिससे वह संसद में सवाल पूछते थे।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर