खबर

World Cup 2023: भारतीय टीम और फ़ैन्स के लिए अच्छी खबर, मैदान में अब उतरेगें शुभमन गिल

by | Oct 13, 2023 | ख़बर, देश, मुख्य खबरें

भारतीय टीम को अब अपना अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ के मैदान में खेलना है. यह इस पूरे टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच है, जहां एक लाख से भी ज्यादा दर्शक स्टेडियम में मौजूद होंगे और इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर भी सामने आई है. दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप अभियान को शुरू करने से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा था, जब वनडे के वर्ल्ड नंबर 2 बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू के कारण अस्पताल में भर्ति होने की खबर सामने आई थी,

शुभमन प्लेइंग 11 में वापसी कर सकते हैं

आपको बता दें, पिछले कुछ मैचों में शुभमन टीम इंडिया के साथ दिल्ली नहीं आ सके थे, जहां भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था, लेकिन अब टीम इंडिया के इस स्टार ने अपने फैंस को अच्छी खबर सुनाई है और ये माना जा रहा है कि, गिल पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ही पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और वो प्लेइंग 11 में वापसी कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक़, बीते बुधवार की रात को सुभमन गील अहमदाबाद पहुंच गए और गुरुवार को उन्होंने नेट्स पर प्रैक्टिस भी किया, गिल ने एक घंटे के आस-पास बल्लेबाजी की थी.

अहमदाबाद में गिल क्यों जरूरी

जानकारी के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में सुभमन का टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में होना काफी जरूरी है, अहमदाबाद में शुभमन का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है, उन्होंने इस मैदान पर सिर्फ टी20 मुकाबले खेले हैं, लेकिन यहां पर उनका का बल्ला आग उगलता है. शुभमन इस मैदान पर तीन टी20 शतक खेले हैं, जिसमें से उन्होंने दो शतकIPL के दौरान लगया था. शुभमन पिछले कुछ समय से काफी अच्छा फॉर्म कर रहे हैं, ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले को अगर मिस करते हैं, तो टीम इंडिया को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें : Deoria Case: जब तक घर पर बुलडोजर नहीं चलेगा नहीं करूँगा ब्रह्मभोज, सत्यप्रकाश दुबे के बेटे ने पकड़ी जिद्द

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर