Sonam Raghuvashi: चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में बुधवार को सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगर सोनम दोषी पाई जाती है तो उसे सीधे फांसी दी जानी चाहिए। गोविंद ने यह भी दावा किया कि राज कुशवाहा और सोनम के बीच भाई-बहन जैसा रिश्ता था और वे तीन सालों से उसे राखी बांध रही थी।
“सोनम राज को बांधती थी राखी”
राज कुशवाहा की मां से मुलाकात के बाद गोविंद ने मीडिया से बातचीत में कहा, “राज कुशवाहा मेरे बहुत करीब था। सोनम उसे राखी बांधती थी और वो भी मेरे सामने घर में बैठे और राखी बांधी। वो 24 घंटे दीदी-दीदी बोलता था। राजा की मां और बहनें कह रही हैं कि इस परिवार ने अपना बेटा खोया है, मैं खुद को अब इस परिवार का हिस्सा मानता हूं।”
“अगर Sonam दोषी है, तो उसे सीधे फांसी हो” – गोविंद
भावुक होते हुए ने कहा, “अगर सोनम ने वाकई ऐसा किया है, तो उसे डायरेक्टली फांसी दी जाए। जिस तरह की घटना हुई है, वह बर्दाश्त के काबिल नहीं है। अब से मैं हर उस चीज के खिलाफ खड़ा रहूंगा जो सोनम के पक्ष में जाएगी।”
“गाजीपुर पहुंचने पर मुझे किया था फोन”
सोनम के गाजीपुर पहुंचने और भाई से संपर्क करने की खबर पर गोविंद ने बताया, “उसने मुझे फोन किया और बस इतना कहा कि भइया, मैं ढाबे पर हूं। वह रो रही थी। मैंने ढाबे वाले से बात की और कहा कि इसे पास के थाने ले जाओ। मैंने थाने में फोन कर पुलिस को सूचना दी और पुलिस को वहां भेजा।”
“सत्य के साथ हूं”
यह पूछे जाने पर कि क्या वह आने वाले समय में अपना पक्ष बदल सकते हैं, गोविंद ने साफ कहा, “मैं सत्य के साथ हूं। इस केस में वकील मेरी तरफ से रहेगा और वह अब राजा के परिवार की तरफ से ही केस लड़ेगा।”
“राज कुशवाहा देखता था मैनेजमेंट और कस्टमर का काम”
राज के प्रोफेशनल जीवन पर बोलते हुए गोविंद ने बताया, “वो मैनेजमेंट और कस्टमर रिलेशन का पूरा काम संभालता था। उसे अपने कस्टमर की जानकारी रहती थी और मैनेजमेंट के सभी काम भी देखता था।”
“शादी से खुश थी Sonam”
वहीं, सगाई और शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर गोविंद ने कहा, “सगाई के बाद सोनम बहुत खुश थी। दो महीने तक घर में शादी की तैयारियां और शॉपिंग चलती रही। कहीं से भी ऐसा नहीं लगा कि वह शादी से खुश नहीं थी।”