राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

IPL 2025 Final Venue: अहमदाबाद में होगा महामुकाबला, कौन कहां खेलेगा? BCCI ने प्लेऑफ और फाइनल वेन्यू पर लगाई मुहर

by | May 20, 2025 | ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

IPL 2025 Final Venue: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला अब 3 जून को अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मंगलवार को बीसीसीआई (BCCI) की एक लंबी बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। इसके साथ ही पहला क्वालीफायर मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाएगा।

पहले क्वालीफायर की बात करें तो यह मैच 1 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जबकि फाइनल 3 जून को इसी मैदान पर खेला जाएगा। पहले यह मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित होना था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते आईपीएल को करीब एक हफ्ते के लिए स्थगित करना पड़ा, जिससे फाइनल की तारीख और वेन्यू दोनों में बदलाव करना पड़ा।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला अब 29 मई को न्यू चंडीगढ़ के मुल्लानपुर में आयोजित हो सकता है। वहीं 30 मई को एलिमिनेटर मैच भी इसी मैदान पर खेले जाने की संभावना है। हालांकि इस संबंध में अभी तक बीसीसीआई या आईपीएल की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

बीसीसीआई ने संभावित बारिश को ध्यान में रखते हुए इन स्थलों का चयन किया है। जून के महीने में देश के कई हिस्सों में मानसून दस्तक दे देता है, ऐसे में अहमदाबाद को फाइनल के लिए सबसे उपयुक्त वेन्यू माना गया है।

आईपीएल 2025 में अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। चौथी टीम के रूप में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) में से कोई एक जगह बनाएगी, यह बात पहले ही साफ हो चुकी है।

दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), राजस्थान रॉयल्स (RR), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं।

अब क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें प्लेऑफ मुकाबलों पर टिकी हुई हैं। बीसीसीआई द्वारा जल्द ही प्लेऑफ शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा किए जाने की संभावना है। आईपीएल 2025 का अंत जिस रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, ऐसे में फाइनल मुकाबला भी जबरदस्त होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें : Sambhal News: संभल शाही जामा मस्जिद विवाद, इलाहाबाद हाईकोर्ट से मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका, सर्वे का रास्ता साफ

ये भी देखें : Parliamentary Standing Committee : संसदीय स्थायी समिति की हुई बैठक, क्या बोले शशि थरूर?

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर