Akhilesh Yadav News : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव की एक तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर नया विवाद खड़ा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद निशिकांत दुबे ने इस तस्वीर को X (पहले ट्विटर) पर साझा कर दावा किया कि अखिलेश यादव पाकिस्तान के एक सांसद सैफुल्लाह के साथ नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव के पाकिस्तान कनेक्शन पर सवाल भी उठा दिए।
आखिर सैफुल्लाह कौन हैं और उनका नाम क्यों आया?
दरअसल, हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की संसद में PTI के सांसद सैफुल्लाह अब्रू ने अखिलेश यादव का नाम लेकर कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन नहीं कर रहे हैं। इसी बयान के संदर्भ में सांसद निशिकांत दुबे ने 30 अप्रैल को X पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें अखिलेश यादव एक शख्स के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।
दुबे ने अपने पोस्ट में लिखा
“संसद के बजट सत्र के दौरान भी लंदन में जश्न मनाते रहे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जी के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी, पाकिस्तान की संसद में सांसद सैफ़ुल्लाह ने कल पाकिस्तान के पक्ष में दिए उनके बयान पर ख़ुशी का इज़हार किया, अखिलेश यादव जी के भारत विरोधी बयान पर पाकिस्तान में ख़ुशी की लहर, अगला चुनाव लगता है कि समाजवादी पार्टी मुखिया इस्लामाबाद से लड़ेंगे?”
समाजवादी पार्टी ने किया दावा खारिज
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया कि अखिलेश यादव के साथ दिख रहे शख्स क्या वाकई पाकिस्तानी सांसद हैं? इन अटकलों पर विराम लगाते हुए समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल ने निशिकांत दुबे के दावे को सिरे से खारिज कर दिया।
सपा मीडिया सेल ने लिखा
“भाजपा सांसद @nishikant_dubey तुमने जो तस्वीर पोस्ट की है और जिसे तुम सैफुल्लाह बता रहे हो वो डिप्लोमेट आशीष सर्राफ की है, देख लो संलग्न तस्वीर में वो मोदी जी के साथ भी खड़ा है। इस बार अपनी माता जी से अपने पिताजी का नाम पूछ लेना, वरना कहीं ऐसा ना हो किसी और की तस्वीर लगाकर उसे अपना पिता बताने लगो।”
फैक्ट चेक, कौन हैं आशीष सराफ?
तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए जब हमने गूगल लेंस की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया तो उस शख्स की पहचान आशीष सराफ के रूप में हुई। उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर वही तस्वीर मौजूद है, जिसे निशिकांत दुबे ने साझा किया है।
आशीष सराफ एक वैश्विक कारोबारी और डिप्लोमैट हैं। उनका जन्म 1965 में नागपुर में हुआ था। प्रारंभिक शिक्षा सेंट जोसेफ (दार्जिलिंग) और बाद में विशाखापत्तनम में हुई। वर्ष 1987 में उन्होंने मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की।
वर्तमान में क्या कर रहे हैं आशीष सराफ?
- इस वक्त आशीष सराफ Facor Global Pte Ltd. के चेयरमैन और सीईओ हैं। यह एक अंतरराष्ट्रीय ट्रेडिंग कंपनी है जो वैश्विक निवेशों के लिए वित्तीय सलाह सेवाएं देती है।
- वे साल 2002 से 2005 तक मालदीव के पहले मानद वाणिज्य दूत रहे और 2006 में कॉमनवेल्थ ऑफ बहामास के पहले मानद वाणिज्य दूत नियुक्त किए गए। आज भी उसी पद पर कार्यरत हैं।
- उन्हें 2014 में स्पेन के राजा फेलिप VI द्वारा भारत और स्पेन के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के लिए “नाइट ऑफ द सिविल मेरिट ऑर्डर” नामक उच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया था।