राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Aligarh Road accident: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक महिला की हुई मौत 18 घायल

by | Oct 23, 2023 | अपना यूपी, अलीगढ़, आपका जिला, ख़बर, ट्रेंडिंग, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Aligarh Road Accident: सोमवार को जिला एटा के गांव अंगदपुर निवासी संदीप सिंह की बेटी का मुंडन होना था। बता दें कि संदीप सिंह अपने परिवार और रिश्तेदारों को ट्रैक्टर-ट्रॉली में लेकर नरौरा मुंडन कराने के लिए गए थे। दोपहर करीब 2.30 बजे सभी लोग बच्ची का मुंडन करवाकर गंगा में स्नान करने के पश्चात वापस आ रहे थे। उसी वक़्त बाइक से सोनू निवासी वाजिदपुर, थाना जवां अपनी बहन मंजू पत्नी सुरेंद्र सिंह निवासी दानपुर, डिबाई को मजार पर दर्शन कराने के लिए ले कर जा रहा था।

अतरौली में छर्रा पाली तिराहे पर पीछे से आ रहे श्रद्धालुओं से भरा एक और ट्रैक्टर आ रहा था। जिसको चालक रफ्तार से चला रहा था। पहले तो उसने बाइक सवार भाई- बहन में टक्कर मारी,उसके बाद फिर गंगा स्नान कर लौट रहे ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर मारी। जिससे की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई एवं उसमें सवार लोग घायल हो गए। टक्कर के पश्चात सवारियों में चीख पुकार मच गई।

बता दें कि इंस्पेक्टर रणजीत सिंह व कस्बा चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सबको जल्दी से सीएचसी में पहुंचाया, बाइक सवार मंजू को जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

ये हुए घायल

रूमा देवी पत्नी महाराज सिंह, सोनू पुत्र भीकम सिंह वाजिदपुर, श्याम सिंह, दिनेश, कुलदीप, पूनम पत्नी दिलीप, ऊषा पत्नी वेदराम, सावन श्री पत्नी वेदराम, देव श्री पत्नी लाखन सिंह, कौशल, कंचन पत्नी धर्मेंद्र, नित्या, धर्मेंद्र, एलेक्स, दिलीप कुमार, वेदराम सिंह निवासीगण अंगदपुर, जयदेवी पत्नी राकेश कुमार, अजय कुमार।

ये भी पढ़े :-UP Govt Madarsa Survey: मदरसों पर कार्रवाई से बौखलाया जमीयत उलेमा-ए-हिन्द, योगी सरकार को दिया चैलेंज

सोमवार को जिला एटा के गांव अंगदपुर निवासी संदीप सिंह की बेटी का मुंडन होना था। बता दें कि संदीप सिंह अपने परिवार और रिश्तेदारों को ट्रैक्टर-ट्रॉली में लेकर नरौरा मुंडन कराने के लिए गए थे। दोपहर करीब 2.30 बजे सभी लोग बच्ची का मुंडन करवाकर गंगा में स्नान करने के पश्चात वापस आ रहे थे। उसी वक़्त बाइक से सोनू निवासी वाजिदपुर, थाना जवां अपनी बहन मंजू पत्नी सुरेंद्र सिंह निवासी दानपुर, डिबाई को मजार पर दर्शन कराने के लिए ले कर जा रहा था।

अतरौली में छर्रा पाली तिराहे पर पीछे से आ रहे श्रद्धालुओं से भरा एक और ट्रैक्टर आ रहा था। जिसको चालक रफ्तार से चला रहा था। पहले तो उसने बाइक सवार भाई- बहन में टक्कर मारी,उसके बाद फिर गंगा स्नान कर लौट रहे ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर मारी। जिससे की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई एवं उसमें सवार लोग घायल हो गए। टक्कर के पश्चात सवारियों में चीख पुकार मच गई।

बता दें कि इंस्पेक्टर रणजीत सिंह व कस्बा चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह पुलिस फोर्स के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सबको जल्दी से सीएचसी में पहुंचाया, बाइक सवार मंजू को जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

ये हुए घायल

रूमा देवी पत्नी महाराज सिंह, सोनू पुत्र भीकम सिंह वाजिदपुर, श्याम सिंह, दिनेश, कुलदीप, पूनम पत्नी दिलीप, ऊषा पत्नी वेदराम, सावन श्री पत्नी वेदराम, देव श्री पत्नी लाखन सिंह, कौशल, कंचन पत्नी धर्मेंद्र, नित्या, धर्मेंद्र, एलेक्स, दिलीप कुमार, वेदराम सिंह निवासीगण अंगदपुर, जयदेवी पत्नी राकेश कुमार, अजय कुमार।

कृषि उपयोगी वाहन में ले जा रहे लोगों को

कृषि उपयोगी वाहन ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवारियां एवं परिजनों को गंगा स्नान आदि के लिए बेधड़क ले जाया जा रहा है। हलाकि सरकार ने जबकि कृषि उपयोगी वाहन में सवारियां ले जाने पर सख्त रोक लगा रखी की है। ऐसे वाहन खुलेआम फिर भी आवागमन कर रहे हैं और पुलिस-प्रशासन ने अपनी आखे बंद कर राखी है।

ये भी पढ़े :-आरोपियों की ओर झुक रहा है इंसाफ के तराजू का पलड़ा ! क्या होगा सीबी सीआईडी की जांच का फैसला ?

कृषि उपयोगी वाहन ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवारियां एवं परिजनों को गंगा स्नान आदि के लिए बेधड़क ले जाया जा रहा है। हलाकि सरकार ने जबकि कृषि उपयोगी वाहन में सवारियां ले जाने पर सख्त रोक लगा रखी की है। ऐसे वाहन खुलेआम फिर भी आवागमन कर रहे हैं और पुलिस-प्रशासन ने अपनी आखे बंद कर राखी है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर