बागपत जनपद को सूबे के मुख्यमंत्री आज कई परियोजनाओं के शिलान्यास का तोहफा देने के लिए पहुंचे हैं। CM योगी ने यहां पहुुंचकर सबसे पहले मौजिजाबाद नांगल में श्री शिव गोरखनाथ मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का आरंभ किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले श्री शिव गोरखनाथ आश्रम मौजिजाबाद नांगल गांव में पहुंचे। पर्यटन विभाग द्वारा यहां कराए जा रहे विकास कार्यों का लोकार्पण किया और 256 किलो के विशाल घंटे का भी लोकार्पण किया। यहां रुद्राक्ष पौधे का सीएम योगी ने रोपण किया। बाबा छोटे नाथ, लच्छी नाथ की समाधि के दर्शन किये एवं मंदिर में पूजा की। साथ ही श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया।
बड़ौत के जनता वैदिक डिग्री कालेज के लिए दोपहर पश्चात हेलीकॉप्टर से ही रवाना होंगे। वहा पहुंचने के बाद विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे एवं जनसभा को संबोधित करेंगे। इनमें बागपत में पुलिस लाइन में बैरक, अहैड़ा में आरओबी, थानों में बैरक, चमरावल रोड पर बस अड्डे, विवेचना कक्ष समेत अन्य परियोजनाओं के शिलारोपण शामिल है।
आपको बता दें कि इसके साथ ही सीएम पाबला के कन्या डिग्री कालेज, बावली में केंद्रीय विद्यालय, आयुर्वेदिक अस्पताल, डौला सीएचसी समेत अन्य का भी लोकार्पण करेंगे। यहां पर सीएम एक घंटा पांच मिनट तक रुकेंगे उसके पश्चात वापस जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को बड़ौत के जनता वैदिक डिग्री कालेज में स्मार्ट फोन और टैबलेट 11 छात्र-छात्राओं को वितरण करेंगे। छात्र एवं छात्राओं को मंच तक लाने के लिए साथ ही वापस ले जाने के लिए विभाग से अधिकारी नामित कर दिए हैं।
मौजिजाबाद नांगल व बड़ौत में सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है । एसपी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार लगभग पांच सौ से अधिक पुलिस कर्मियों को दोनों जगह पर तैनात किया गया है।