खबर

मुख्यमंत्री औरैया में करेंगे परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास, बोले, ‘लक्ष्मी के रूप बेटियों-बहनों का होगा सम्मान’

by | Oct 28, 2023 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

औरैया में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। आपको बता दें कि सुबह 11.10 पर उनका हेलीकॉप्टर इंडिया पाइका मैदान में लैंड हुआ। इसके पश्चात सीएम योगी आदित्यना कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जहां उनका पुष्पगुच्छ एवं राम दरबार की मूर्ति सांसद राज्यसभा गीता शाक्य व सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने देकर स्वागत किया।

मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके पश्चात बच्ची को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया। साथ ही बच्ची को उपहार दिया एवं उसके पैरो में पायलें भी पहनाई। बता दें कि इसके अलावा राजकीय आजीविका मिशन के तहत विद्युत सखी को ढाई लाख का चेक सौंपा। वही लैपटॉप एवं टैबलेट छात्राओं को दिए।

ये भी पढ़े :-Public Opinion: गठबंधन की टूट पर आपस में भिड़ी जनता, अखिलेश के I.N.D.I.A से जाने पर नहीं पड़ेगा फर्क

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ककोर के तिरंगा मैदान में आयोजित नारी शक्ति संवाद महिला सम्मेलन में आधी आबादी को संबोधित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि लक्ष्मी के रूप बेटियों-बहनों का सम्मान किया जाएगा। बेटियों-बहनों सुरक्षा की गारंटी है। वही उन्होंने ये भी कहा कि बच्चियों के जन्म से पहले गर्भ में उनकी हत्या करने वालों की खैर नहीं। साथ ही अपना उदेश्य भी साफ कर दिया, डबल इंजन की सरकार का मिशन ‘आधी आबादी’ का सम्मान है।

ये भी पढ़े :-Iran Army: ईरान ने 200 हेलीकॉप्टर के साथ शुरू किया युद्धाभ्यास, इजराइल को दी चेतावनी, जानिए पूरा मामला

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया जिले में लगभग 448 करोड़ की 64 परियोजनाओं का और 238 करोड़ की 81 परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे। वही 67.73 करोड़ की लागत से बनने वाली औरैया-बिधूना मार्ग पर बड़ी परियोजना में रेल ओवरब्रिज परियोजना है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर