Faridabad Crime News : हर मोड़ पर जब सताए डर , हर कदम पर लगे की कोई आपका पीछा कर रहा है, जब घिनौनी निगाहों से खुद को घिरा महसूस करे तो क्या लड़किया सुरक्षित है ? फरीदाबाद से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है। आपको बता दें कि थाना तिगांव प्रभारी दलीप व उनकी टीम ने दुष्कर्म के आरोपित को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के एक गांव में आरोपी रहता है। थाना तिगांव में 15 अक्टूबर को पीड़िता ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के एक जिले की रहने वाली है। साल 2021 में उस पर व उसके पति पर आरोपी ने लड़की को भगाने का केस दर्ज करवाया था। इसमें उसके पति एवं पीड़ित महिला को जेल हो गई थी।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
आपको बता दें कि आरोपी ने कोर्ट से 21 अगस्त को पीड़ित महिला की पहले जमानत कराई फिर उसे अपने घर ले आया। अपने घर के ऊपर वाले कमरे में ले जाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। इस घिनौने काम को अंजाम देने के बाद पीड़िता के पति की जमानत करवाने के लिए आरोपी उसको कोर्ट लेकर गया।
ये ही नहीं रुका आरोपी उसकी हिम्मत इतनी बढ़ गई कि कोर्ट से वापस आते वक़्त रास्ते में होटल ले जाकर पीड़िता के साथ फिर से जबरदस्ती की। आरोपी के मकान में पीड़ित महिला एवं उसका पति ही रहने लगे। उसके साथ आरोपी ने लगातार संबंध बनाता रहा। पीड़िता के साथ 14 अक्टूबर को आरोपी ने मारपीट की साथ ही दुष्कर्म भी किया।
ये भी पढ़े :-Aligarh News : बच्चे के गम में मां का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, हत्या के बाद पिता हुआ फरार
पीड़िता ने इस मामले में थाना तिगांव में आरोपित के खिलाफ शिकायत की। अदालत में आरोपित को गिरफ्तार करके पेश किया गया, उसे जहां से जेल भेज दिया गया है।