खबर

कृष्णा पटेल का आरोप, मेरे पति सोनेलाल की मौत हादसा नहीं हत्या थी, सीबीआई से हो जांच – पल्लवी पटेल

by | Oct 18, 2023 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर मंगलवार को अपना दल (कमेरावादी) ने राजधानी के साथ सभी जिलों में प्रदर्शन किया है। लखनऊ में सपा विधायक पल्लवी पटेल एवं पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल समेत अन्य पदाधिकारियों ने हजरतगंज स्थित अंबेडकर प्रतिमा समक्ष प्रदर्शन किया साथ ही सीबीआई से डॉ. सोनेलाल की मौत की जांच कराने की मांग भी की। वहीं कृष्णा पटेल ने आरोप लगाया है कि उनकी हत्या किसी साजिश के तहत हुई। आपको बता दें कि इसके साथ ही राष्ट्रपति के नाम भेजे गए है, ज्ञापन में कृष्णा पटेल को सुरक्षा देने करने की मांग की गई है।

ये भी पढ़े :-BSP vs BJP: बीजेपी का मास्टरप्लान बढ़ा रहा मायावती की टेंशन, बहन जी से छिन गया…

कृष्णा पटेल का आरोप – साजिश के तहत हुई हत्या

कृष्णा पटेल द्वारा आरोप लगाया है कि 1999 में तत्कालीन बीजेपी सरकार की शह पर जनसभा के दौरान प्रयागराज के पीडी टंडन पार्क में पति पर जानलेवा हमला करवाया गया। वही 2009 में साजिश के तहत उनकी हत्या करवा दी गई। सिराथू विधायक पल्लवी पटेल का कहना है कि कुछ लोग सोनेलाल के नाम पर खुद को उत्तराधिकारी बता रहे है। वही सत्ता की मलाई काट रहे हैं। परन्तु उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या होने की जांच कराने के लिए केंद्र को एक पत्र तक नहीं लिखा गया। प्रदर्शन के दौरान राम गोपाल पटेल, डा. सीएल पटेल, राम सिंह, बाबा रामाधार पटेल, ज्ञान प्रकाश वर्मा, हमदान अहमद, अली राजा उर्फ राजा घोसी मौजूद रहे।

ये भी पढ़े :-एक मजदुर रातोरात बना करोड़पति, आयकर विभाग ने भेजा नोटिस, जानिए पूरा मामला

अमन पटेल ने पल्लवी पर लगाए आरोप

वही पल्लवी पटेल के बयान पर सोनेलाल पटेल की छोटी बेटी अमन ने पलटवार कर कहा कि सुर्खियों में रहने के लिए बड़ी बहन पिता की मौत पर राजनीति कर रही हैं। अगर पिता को सच्ची श्रद्धांजलि देना चाहती थी तो वह भी परिनिर्वाण दिवस मनातीं, परन्तु उनके पास लोग एकत्रित्र ही नहीं हुए। वही पूरा परिवार पिता की हादसे में हुई मौत के वक़्त एक साथ था। वह स्वयं आईसीयू के बाहर खड़ी थीं। उनका कहना है कि सीबीआई जांच की मांग करना अब तकलीफदेह है। फिर क्यों इतने वर्षों बाद उन्हें जांच की चिंता हुई? साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि चारों बच्चों का पिता की संपत्ति पर अधिकार है। लेकिन दो बेटियों को पल्लवी ने पूर्ण रूप से बेदखल करके अन्याय किया है। इस अन्याय के खिलाफ वो उच्च और सर्वोच्च न्यायालय तक का दरवाजा खटखटाएंगी।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर