राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Navratri 2023: CM योगी ने नवरात्रि की नवमी पर किया कन्या पूजन, बालिकाओं के पखारे पाव दिए उपहार

by | Oct 23, 2023 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Navratri 2023: गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां आदिशक्ति की आराधना के विशिष्ट अवसर शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि पर पीठ की परंपरा का निर्वहन कर अपने ध्येय को और मजबूती दी। सीएम योगी ने सोमवार सुबह नवरात्र की नवमी पर विधि विधान से कन्या पूजन कर मातृशक्ति की आराधना की। मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कुंवारी कन्याओं के पांव धोए, आरती उतारी, चुनरी ओढाई श्रद्धापूर्वक भोजन कराया साथ ही दक्षिणा और उपहार देकर उनका आशीर्वाद भी लिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने परम्परा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन भी सम्पन किया।

सोमवार सुबह कन्या पूजन अनुष्ठान में मुख्यमंत्री ने मठ के प्रथम तल पर स्थित भोजन कक्ष में श्रद्धाभाव से पीतल के परात में, चांदी के लोटे में भरे पानी से नौ कन्याओं के पांव धोये। उसके बाद उनके माथे पर अक्षत, चंदन, रोली, दही, दूर्वा का तिलक लगाया। फिर उन्हें चुनरी ओढ़ाकर, दक्षिणा और उपहार दे कर आशीर्वाद लिया। कन्याओं की आरती उतारी।

ये भी पढ़े :-UP Govt Madarsa Survey: मदरसों पर कार्रवाई से बौखलाया जमीयत उलेमा-ए-हिन्द, योगी सरकार को दिया चैलेंज

आपको बता दें कि इस पूजा के पश्चात इन कन्याओं के साथ सौ से ज्यादा कन्याओं औ छोटे बालकों को मंदिर की रसोई में पकाया गया भोजन प्रसाद योगी ने अपने हाथों से परोसा। वही नौ कन्याओं के अलावा सैकड़ों की संख्या में पहुंची बालिकाओं और बटुकों को भी श्रद्धापूर्वक भोजन करवाया एवं उन्हें दक्षिणा
व उपहार दिया गया।

सीएम योगी का कन्या पूजन कार्यक्रम में सानिध्य पाने के लिए नन्हीं बालिकाओं व बटुकों का उत्साह इतना था कि देखते ही बन रहा था। मुख्यमंत्री ने सत्कार और स्नेह के भाव से एक-एक कर नौ कन्याओं व बटुक भैरव के पांव पखारे एवं पूजा की। वही सीएम के हाथों इस दौरान उपहार व दक्षिणा मिलने से सभी बहुत प्रफुल्लित हो उठे थे।

ये भी पढ़े :-Assembly Election 2023: इंडिया गठबंधन में दिखी दरार, सोनिया और राहुल की सीट मुश्किल में, अखिलेश अमेठी से उतारेंगे अपने उम्मीदवार

सीएम योगी पूजन के पश्चात भोजन परोसते वक्त बच्चों से निरंतर ठिठोली एवं संवाद भी कर रहे थे। साथ ही ये भी ख्याल रखा कि किसी भी बालक-बालिका की थाली में भोजन प्रसाद की कमी न रहे।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर