Noida News: नोएडा सेक्टर-11 स्थित मेट्रो हॉस्पिटल के बेसमेंट में बुधवार सुबह करीब 8 बजे आग लग गई, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट मौके पर पहुंची और तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है।
शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग हॉस्पिटल के बेसमेंट में बने फिजियोथेरेपी सेंटर में लगी थी। चूंकि यह हिस्सा मुख्य अस्पताल भवन से अलग था, इसलिए धुआं मुख्य इमारत में प्रवेश नहीं कर सका और मरीजों को भी शिफ्ट करने की आवश्यकता नहीं पड़ी।
घटना की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-24 की पुलिस और फायर ब्रिगेड की तीन यूनिट तुरंत मौके पर पहुंची। मेट्रो हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने भी सतर्कता दिखाते हुए आग पर काबू पाने की कोशिशों में फायर ब्रिगेड की मदद की। इससे आग को फैलने से रोका जा सका और नुकसान को सीमित रखा गया।
आग पर जल्दी पाया नियंत्रण
गौतमबुद्धनगर (Noida ) के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार ने बताया कि जैसे ही मेट्रो हॉस्पिटल में आग लगने की सूचना मिली, तीन फायर यूनिट्स को मौके पर भेजा गया। आग बेसमेंट में स्थित फिजियोथेरेपी यूनिट तक सीमित रही और मुख्य अस्पताल भवन इससे प्रभावित नहीं हुआ।
फायर ब्रिगेड द्वारा आग को पूरी तरह बुझाने के साथ-साथ स्मोक एक्सट्रैक्शन सिस्टम के जरिए धुएं को भी बाहर निकाल दिया गया। इस दौरान अस्पताल के सभी कर्मचारी पूरी तत्परता से मदद में जुटे रहे, जिससे स्थिति पर जल्दी नियंत्रण पाया जा सका।
अधिकारियों ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और बिजली व्यवस्था की भी समीक्षा की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।