खबर

‘POK के लोगो ने कहा हमे भी बनाइए भारत का हिस्सा’, कश्मीर कोई मुद्दा नहीं – CM योगी

by | Oct 28, 2023 | अपना यूपी, अयोध्या, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति | 0 comments

अयोध्या के राम मंदिर का एक कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच पर जिक्र किया। उनका कहना था कि 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में बने भव्य मंदिर में रामलला विराजमान होने जा रहे हैं। पहले ऐसा वक़्त था कि एक नारा जब लगता था। तो जवाब में उसके लोग दूसरा नारा लगाते थे। परन्तु करोड़ों राम भक्तों का अब सपना पूरा हो रहा है।  

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके साथ ही कहा कि अब तो पीओके (PoK) के लोग भी कहने लगे हैं कि भारत का हमें हिस्सा बनाइए। कश्मीर का आज कोई मुद्दा नहीं रह गया है। ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का ही नतीजा है।  

ये भी पढ़े :-Public Opinion: गठबंधन की टूट पर आपस में भिड़ी जनता, अखिलेश के I.N.D.I.A से जाने पर नहीं पड़ेगा फर्क

आपको बता दें कि अजय कुमार सिंह द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी किताब ‘नई भाजपा के शिल्पकार’ के विमोचन का मौका था। सीएम योगी के साथ लखनऊ में विमोचन समारोह में प्रदेश के कई मंत्री एवं साहित्य जगत और लेखन की हस्तियां मौजूद रहीं। ‘नई भाजपा के शिल्पकार’ पुस्तक का सीएम योगी ने विमोचन किया।

इस समारोह के दौरान सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है। जहां सर्वप्रथम देश, दूसरे नंबर पर पार्टी फिर परिवार उसके पश्चात स्वयं को रखा जाता है। अजय कुमार सिंह पुस्तक के लेखक ने एवं योगी सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रियों कार्यक्रम में अपनी बात रखी।  

ये भी पढ़े :-आजम खान को बड़ा झटका, सपा सरकार में जौहर ट्रस्ट को 100 रूपए में दी थी जमीन, शिक्षा विभाग अब लेगा वापस

POK के लोगों का कहना हमें अब भारत का बनाइए हिस्सा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि राजनीतिक दलों की कथनी एवं करनी में फर्क होता है। परन्तु बीजेपी की कथनी एवं करनी में किसी प्रकार का कोई फर्क नहीं हैं। पार्टी ने जो भी कहा वो किया है। सीएम योगी का कहना है कि आज के समय में कश्मीर कोई मुद्दा नहीं रह गया है। पीओके (PoK) की जनता अब कहती हैं कि हमें भी भारत का हिस्सा बनाइए। ये और कुछ नहीं प्रधानमंत्री मोदी जी के कुशल नेतृत्व का कमल है।

सीएम योगी का कहना है कि विश्व की सबसे बड़ी 18 करोड़ सदस्यों वाली पार्टी ने अपने विकास के साथ-साथ देश के सांगठनिक विकास को भी गति दी है। साथ ही उनका ये भी कहना है कि 2014 से पहले पूर्वोत्तर भारत एवं आज के पूर्वोत्तर भारत में फर्क है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर

Home | About Us | Privacy Policy | Terms and Conditions