खबर

RRTS : पीएम मोदी 20 अक्टूबर को देंगे देश को पहली रैपिड रेल की सौगात

by | Oct 18, 2023 | अपना यूपी, आपका जिला, गौतमबुद्धनगर, ट्रेंडिंग, देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

RRTS : केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम यानि की आरआरटीएस(RRTS) का आगामी 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करने वाले हैं. हालांकि आरआरटीएस(RRTS) को दिल्ली से मेरठ तक के लिए बनाया जाएगा पर अपने पहले चरण में आरआरटीएस को केवल ग़ाज़ियाबाद और दुहाई के बीच चलेगी. 20 अक्टूबर को उद्घाटन के बाद आरआरटीएस को आम जनता के लिए खोल दी जाएगी.

ये हैं आरआरटीएस(RRTS) की रूट डिटेल्स

आरआरटीएस के पहले फेज में 17 किलोमीटर के एक प्राथमिकता वाले खंड की शुरुआत की जा रही है. बता दें कि रैपिड रेल के ट्रेन में फ़िलहाल 6 डिब्बे हैं जिनमें लगभग 1700 से अधिक यात्री सफ़र कर सकते हैं, इस कॉरिडोर की कुल लम्बाई 82 किलोमीटर की है, जिसमें से 68 किलोमीटर का हिस्सा उत्तर प्रदेश में हैं वें दिल्ली में 14 किलोमीटर लम्बा हिस्सा है. रैपिड रेल के माध्यम से दिल्ली से मेरठ तक का सफ़र केवल 45 मिनट में पूरा किया जा सकता है जो फ़िलहाल लगभग ढाई से तीन घंटों की दूरी पर हैं.

आरआरटीएस(RRTS) में एक प्रीमियम कोच भी

आरआरटीएस में दो तरह के कोच हैं जिसमें से एक प्रीमियम कोच है वें बाकी साधारण कोच हैं. प्रीमियम कोच में कुछ अतिरिक्त सुविधाएँ दी जाएंगी जैसे कि कोट हुक, मैगज़ीन होल्डर, फूट रेस्ट और रिक्लाइनिंग सीट्स. बता दें कि प्रीमियम कोच से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए प्लेटफ़ॉर्म पर एक प्रीमियम लाउन्ज की भी सुविधा है वहीँ इस लाउन्ज में एक वेंडिंग मशीन भी होगी जहाँ से यात्री स्नैक्स ले सकते हैं.

यह भी देखिये : Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले मुस्लिमों ने कह दी बड़ी बात, सुन आप भी हो जाएगे हैरान

देश की पहली रैपिड रेल

आरआरटीएस देश की सबसे पहली रैपिड रेल सुविधा है, ये रैपिड रेल वर्तमान में दिल्ली एनसीआर के कई क्षेत्रों को मसलन मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, अलवर और पानीपत जैसे शहरों को राजधानी दिल्ली से जोड़ेगा साथ ही आरआरटीएस को कई जगहों पर दिल्ली कि मेट्रो लाइन्स से भी जोड़ा जायेगा.

यह भी पढ़ें:-कृष्णा पटेल का आरोप, मेरे पति सोनेलाल की मौत हादसा नहीं हत्या थी, सीबीआई से हो जांच – पल्लवी पटेल

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर