रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले को लेकर आजम खान, पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को सात साल की सजा सुनाई है। वही अदालत के इस फैसले से समाजवादी पार्टी को गहरा झटका पहुंचा है। सपा के आजम खान कद्दावर मुस्लिम नेता हैं। अखिलेश यादव के पश्चात अब चाचा शिवपाल सिंह यादव का दर्द छलका है। उन्होंने अपनी शायरी में आजम और उसके परिवार की सजा का शोक मनाया। आपको बता दें कि फैसला सुनने के पश्चात अखिलेश यादव का कहना था कि मुसलमान होने की आजम खान को सजा मिली है। उनके खिलाफ षड़यंत्र एवं साजिश रची गई।
आजम खान के घर पिछले महीने आयकर विभाग की कार्रवाई पर सपा ने एकता का परिचय दिया था।
आजम खान की सजा पर छलका शिवपाल का दर्द
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने शायरी के द्वारा अपना दर्द बयान किया। सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने पोस्ट लिखा, उस पोस्ट में लिखा है कि “आफताब छुप गया तो क्या गम, सुबह नव जरूर आएगी. शर्त बस यही कि वक्त का थोड़ा इंतजार कीजिए.” वहीं शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में उन्नाव दौरे के दौरान आयकर विभाग की कार्रवाई पर आए सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने प्रतिक्रिया दी थी। उनका आरोप था कि बीजेपी सरकार में बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है। देश के आजम खान बड़े एवं वरिष्ठ नेता हैं। जान बूझकर उनके परिवार वालों को प्रताड़ित किया जा रहा है आज 2019 के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान, अब्दुल्ला आजम एवं तंजीन फातिमा को दोषी ठहराते हुए सात साल की सजा सुनाई है।
बीजेपी विधायक भी मौजूद थे सुनवाई के दौरान
दो जन्म प्रमाण पत्र का मामला पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ 2019 का है। गंज थाने में बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने केस दर्ज करवाया था। इस मामले में आजम खान एवं पत्नी तंजीन फातिमा को भी आरोपी बताया गया था। पुलिस ने विचार-विमर्श के पश्चात चार्जशीट दाखिल की थी। बुधवार को मामले की सुनवाई में अदालत ने फैसला सुनाया। उस दौरान सपा नेता आजम खान, पत्नी तंजीन फातिमा, और बेटे अब्दुल्ला आजम अदालत में मौजूद थे। बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना भी फैसला सुनाने के वक़्त वहा हाजिर थे।